mpl game से पैसे कैसे कमाए

MPL Game से पैसे कैसे कमाए 2025 | गेम खेलो पैसा जीतो

क्या आप जानना चाहते हैं कि MPL Game से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पढ़कर आप गेम खेलने का आनंद लेते हुए अच्छा खासा पैसे भी कमा पाएंगे, और इस पैसे को अपने Paytm Account में बहुत ही आसानी से Transfer भी कर पाएंगे।

MPL (Mobile Premier League) क्या है?

MPL (Mobile Premier League) एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप विभिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं और स्किल-बेस्ड प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें पजल, क्रिकेट, कार्ड गेम, फैंटेसी स्पोर्ट्स, और ई-स्पोर्ट्स जैसे कई गेम उपलब्ध होते हैं। MPL पर जीतने के लिए आपको गेमिंग स्किल्स, रणनीति और तेज़ निर्णय लेने की क्षमता की जरूरत होती है। यह प्लेटफॉर्म मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है और इसका उपयोग करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करके एक अकाउंट बनाना होता है।

क्या MPL से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, MPL से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने गेमिंग स्किल्स को सुधारना होगा और सही रणनीति अपनानी होगी। आप टूर्नामेंट्स में भाग लेकर, चुनौतियों को पूरा करके और लीडरबोर्ड में स्थान प्राप्त करके रिवार्ड्स जीत सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इसमें पैसे कमाने की कोई गारंटी नहीं होती और इसमें समय और अभ्यास की आवश्यकता होती है। शुरुआत में आपको गेम को समझने और अपनी स्किल्स सुधारने में समय देना पड़ सकता है। MPL का उपयोग करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन, स्थिर इंटरनेट कनेक्शन और बेसिक गेमिंग नॉलेज होना चाहिए।

MPL Game download करना

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप MPL Game यहां से क्लिक करके इसे ओपन करें और फिर Download बटन बे क्लिक करके MPL Apk File को डाउनलोड करें। (नीचे चित्र देखें)

MPL Apk File को डाउनलोड करें

Download बटन पर क्लिक करते हैं ये फाइल डाउनलोड होने लगेगी आप इसे अपने मोबाइल के विंडो में स्क्रॉल करके देख सकते हैं। जब ये गेम डाउनलोड हो जाए तो इसे इंस्टॉल करने के लिए जैसे आप इस फाइल के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक छोटा सा पॉपअप आएगा। (नीचे चित्र देखें)

download mpl

आपके फोन में unknown फाइल को डाउनलोड करना अलाउ नहीं होता है इसे अलाउ करने के लिए उस पॉपअप में Settings के ऊपर क्लिक करें और फिर allow from this source के सामने छोटा बटन पर क्लिक करके ऑन करें।

अब आप अपने मोबाइल के बैक बटन पर क्लिक करें और फिर install बटन पर क्लिक करते ही ये फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। फाइल इंस्टॉल होने के बाद Open बटन पर क्लिक करें और ये गेम आपके फोन में ओपन हो जाएगा।

MPL Game से पैसे कैसे कमाए

यहां तक हमने MPL Game को Download एवं install कर लिया अब हम इस गेम में रजिस्ट्रेशन एवं इसे खेलने का प्रोसेस जानेंगे।

MPL Game में Registration करना

जब आप MPL Game को पहली बार ओपन करेंगे तो इस गेम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे signup and get ₹10 bonus cash के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Get OTP and Login के बटन पर क्लिक करें।

Get OTP and Login के बटन तकलीफ करते आपके उसी मोबाइल नंबर पे ये को टीपी आएगा उसे यहां पर डालें और Verify OTP and Login के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आप का रजिस्ट्रेशन इस गेम में पूरा हो जाएगा और आप इस गेम के होम पेज में आ जाएंगे। अब आप MPL के अंदर जितने भी अलग-अलग तरह के गेम है उन सब को खेल के पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Youcubez Se Paise Kaise Kamaye रोज ₹1000 कमाए

MPL Game Kaise Khele

MPL Game को खेल के पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इस गेम को ओपन करें और फिर इसमें दिखाए जा रहे हैं किसी भी गेम को ओपन करें और उसे खेलें।

उस गेम में जितने भी पैसे लगे हैं अगर आप उस गेम को जीतते हैं तो उतने पैसे आपके MPL Winning Cash में ऐड हो जाएगा और आप फिर इस पैसे को अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

MPL Winning Cash, Deposit cash और Bonus Cash में क्या है अंतर

MPL Game में आपको तीन तरह के पैसे दिखेंगे पहला winning cash दुसरा deposit cash और तिसरा bonus cash इन तीनों में से आप winning cash के पैसे को ही पेटीएम या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

आप इस गेम में जितने भी पैसे गेम खेलकर जीतेंगे वो पैसे winning cash में जमा होता है। आप इस गेम में जितने भी पैसे ऐड करेंगे वो deposit cash में जमा होता है और आप इन पैसों से MPL के अंदर अलग-अलग तरह के गेम में लगाकर खेल पाएंगे।

जब आप इस गेम में को अपने दोस्तों में रेफर करेंगे तो फिर वो पैसा bonus cash में जमा होगा। जब आप इस गेम को पहली बार इंस्टॉल करेंगे तो आपको ₹10 bonus cash में मिल जाता है।

ध्यान रहे आप इस गेम में Winning Cash यानी जितने भी पैसे जीतेंगे उसी पैसे को पेटीएम या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे, क्योंकि winning cash के सामने आपको withdraw का ऑप्शन दिखेगा बाकी deposit cash और bonus cash के सामने withdrawal का ऑप्शन नहीं दिखेगा।

MPL Game में Paytm को Link कैसे करे

जब आप MPL Game में पैसे जीतेंगे तो वो पैसा winning cash में ऐड हो जाएगा और फिर उस पैसे को निकालने के लिए आपको अपना पेटीएम अकाउंट MPL Game से लिंक करना होगा।

MPL Game में Paytm को Link करने के लिए आप इस गेम को ओपन करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में उपर कोने में एक छोटा सा वैलेट का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे App Settings पर क्लिक करें, और फिर Payment Settings पे क्लिक करें।

Payment Settings पर क्लिक करते ही आपके सामने Paytm और Mobikwik को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। पेटीएम को लिंक करने के लिए Paytm के सामने Link के ऊपर क्लिक करें, और फिर Link Wallet के बटन पर क्लिक करें।

Link Wallet के बटन पर क्लिक करते हैं आपके पेटीएम मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद नीचे verify OTP के बटन पर क्लिक करें और आपका पेटीएम MPL Game से Link हो जाएगा।

ध्यान रहे जिस मोबाइल नंबर से आपने MPL Game को रजिस्टर किया था उसी मोबाइल नंबर पर आपका पेटीएम अकाउंट भी होना चाहिए तभी पेटीएम एमपीएल गेम से लिंक हो पाएगा।

MPL Game से पैसे कैसे निकाले

जैसे कि हमने ऊपर बताया MPL Game में तीन तरह के पैसे होते हैं जिसमें winning cash यानी गेम खेलकर जीता हुआ पैसे को ही हम अपने Paytm Account में Transfer कर पाते हैं।

अगर आपने MPL में Game खेल के winning cash इकट्ठा किया हुआ है तो इसे Paytm में Transfer करने के लिए सबसे पहले आप MPL Game को ओपन करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में कोने में Wallet का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

MPL Game से पैसे कैसे निकाले
MPL Game से पैसे कैसे निकाले

Wallet के आइकन पर क्लिक करने के बाद नीचे winning cash के सामने withdrawal के बटन पर क्लिक करें, और फिर अमाउंट डालें और अगर आपने MPL में Paytm को पहले से लिंक कर दिया है तो पेटीएम सेलेक्ट हुआ दिखेगा अब नीचे withdrawal के बटन पर क्लिक करें।

Withdrawal के बटन पर क्लिक करते ही MPL Winning Cash का पैसा आपके Paytm Account में ट्रांसफर हो जाएगा। अगर आपने एक रुपए भी winning cash में जीता है तो उस एक रुपए को ही पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Online Earning कैसे करे 10 Best तरिका2025

MPL Game में पैसे कैसे जोड़े

MPL Game के अंदर बहुत से ऐसे गेम होते हैं जिसको हम फ्री में खेल पाते हैं लेकिन इसमें पैसे बहुत कम जीतने को मिलता है लेकिन कुछ गेम ऐसे हैं जिसमें आप थोड़ा बहुत पैसे लगाकर भी खेल सकते हैं और उसमें पैसे जीतने का चांस ज्यादा होता है।

अगर आप MPL Game में कुछ पैसे लगाकर खेलना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको deposit cash में पैसे ऐड करना होगा। पैसे ऐड करने के लिए MPL को ओपन करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में Wallet के आइकन पर क्लिक करें।

Wallet के आइकन पर क्लिक करने के बाद नीचे deposit cash के सामने Add Cash के लिंक पर क्लिक करें और फिर अमाउंट डालें और फिर नीचे process to add cash के बटन पर क्लिक करें।

process to add cash के बटन पर क्लिक करने के बाद अगर आपने MPL में पेटीएम को लिंक कर रखा है तो उसी पेटीएम के द्वारा पैसे ऐड कर पाएंगे या फिर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से भी पैसे ऐड कर सकते हैं।

MPL Carrom Game

MPL Game में बहुत सारे गेम होते हैं उदाहरण के लिए अगर आप Carrom गेम को खेलना चाहते हैं तो इसपे क्लिक करें, और फिर इस गेम को डाउनलोड और फिर इंस्टॉल करें और फिर इस गेम को खेलें और पैसे कमाए।

आप Carrom में जो भी पैसे जीतेंगे वो आपके MPL के winning cash में इकट्ठा होता जाएगा और फिर आप जब चाहे तब इस पैसे को पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।

नोट: हम लोग गेम को मनोरंजन के लिए खेलते हैं लेकिन कई ऐसे गेम हैं जो गेम खेलते हुए पैसे जीतने का अवसर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है इस तरह के गेम को जुआ कहा जाता है।

जितने भी पैसे जीतने वाले गेम है वो आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेंगे अभी कुछ समय पहले गूगल ने पेटीएम गेम को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था ये बोलते हुए कि इस तरह के गेम को खेल के लोगों को जुआ खेलने का लत लग रहा है।

हमने इस पोस्ट में पैसे जीतने वाले गेम के बारे में बताया है लेकिन हम आपसे यही अनुरोध करेंगे की इस तरह के गेम जिसमें पैसे लगाए जा रहे हैं खेलने से बचें।

और अंत में

अभी तक हमने MPL Game को एक अच्छा गेम के तौर पर महसूस किया है, इस गेम को खेला है और इसमें पैसे कमाया और फिर पेटीएम में ट्रांसफर किया। आने वाले समय में ये गेम किस तरह से व्यवहार करता है इसकी जानकारी भविष्य में ही मिलेगी।

तो हमने यहां पर सीखा MPL Game से पैसे कैसे कमाए हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी जानकारी मिली होगी। अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *